April 3, 2025, Thursday, 8:15 pm

होली से पहले बड़ी राहत, छत्तीसगढ़ में घटे पेट्रोल के दाम, कितने रुपये की हुई कटौती?

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज प्रदेशवासियों को होली से पहले बड़ी राहत दी है। विष्णु देव साय सरकार ने अपने दूसरे पूर्ण बजट में पेट्रोल के दाम घटाने का निर्णय लिया है। बजट के माध्यम से आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा ऐलान करते हुए पेट्रोल के दाम 1 रुपये घटाने...

छत्तीसगढ़ सरकार ने आज प्रदेशवासियों को होली से पहले बड़ी राहत दी है। विष्णु देव साय सरकार ने अपने दूसरे पूर्ण बजट में पेट्रोल के दाम घटाने का निर्णय लिया है। बजट के माध्यम से आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बड़ा ऐलान करते हुए पेट्रोल के दाम 1 रुपये घटाने का फैसला लिया है। सरकार ने वैट में कटौती की है जिसके बाद राज्य में लोगों को थोड़ी ही सही पर राहत जरूर मिलेगी।

अपने दूसरे पूर्ण बजट को पेश करते हुए तमाम घोषणाओं के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए पेट्रोल की कीमतों को 1 रुपये तक घटाने का फैसला किया है। नई कीमते आगामी अप्रैल माह से लागू होंगी। पेट्रोल पर बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मेरा मानना है कि इस बार जिस तरह से बजट पेश किया गया है, उससे काम तेज़ी से पूरा होगा। इस बार पेट्रोल की कीमत कम की गई है। कुछ टैक्स भी कम किए गए हैं। यह बजट बस्तर में नक्सलवाद खत्म करने में बहुत असरदार साबित होने वाला है।

छत्तीसगढ़ के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हैं। राजधानी रायपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 100.45 रुपये है,जबकि राजनांदगांव में यह 100.85 रुपये प्रति लीटर है। अब बजट में की गई इस नई घोषणा के बाद, पूरे प्रदेश में पेट्रोल की कीमतें घट जाएंगी। छत्तीसगढ़ के अन्य बड़े शहरों में 3 मार्च को पेट्रोल की कीमतों की बात करें तो, बस्तर में पेट्रोल की कीमत 102.11 रुपये प्रति लीटर थी। वहीं, बालोदबाजार में यह 101.18 रुपये प्रति लीटर, बीजापुर में 101.25 रुपये प्रति लीटर और बिलासपुर में भी 101.25 रुपये प्रति लीटर थी।

CATEGORIES
TAGS
Share This