देश के आजादी के 78 साल, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों और भूटान के पीएम ने दी शुभकामनाएं
Independence Day 2024: भारत आज अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में देशभर में लोग आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की...
Independence Day 2024: भारत आज अपनी आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है. ऐसे में देशभर में लोग आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं और एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी देशवासियों को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करने की उत्सुकता व्यक्त की. फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर साझा की और लिखा, “आपके 78वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय लोगों को बधाई!”
मैक्रों ने भारत की यात्रा को किया याद
इसके साथ ही मैक्रों ने भारत की यात्रा को याद करते हुए कहा, “मुझे जनवरी में अपनी भारत यात्रा के दौरान आपका गर्मजोशी से किया गया स्वागत याद है और मैं अपनी रणनीतिक साझेदारी के लिए निर्धारित महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए अपने मित्र नरेंद्र मोदी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.”
Congratulations to the Indian people on your 78th Independence Day!
I remember your warm welcome during my visit to India in January and look forward to working with my friend @NarendraModi on achieving the ambitious goals we have set for our strategic partnership. pic.twitter.com/oMOqhmPkFO
— Emmanuel Macron (@EmmanuelMacron) August 15, 2024
दुनिया के अन्य देशों ने भी दी भारत को शुभकामनाएं
फ्रांस के राष्ट्रपति के अलावा दुनिया के अन्य देशों से भी भारत को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुभकामनाएं और बधाई मिली. भारत में स्लोवाक के राजदूत रॉबर्ट मैक्सियन ने भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले नायकों को बधाई दी और उन्हें सलाम किया. इसके साथ ही उन्होंने भारत की निरंतर समृद्धि और शांति की कामना की.
Happy #IndependenceDay 🇮🇳! On this special day, let’s salute the heroes who fought for the freedom of India. May India continue to flourish and prosper in #peace and #harmony.@rashtrapatibhvn @PMOIndia @DrSJaishankar @PiyushGoyal pic.twitter.com/1VL8ib3vv5
— Robert Maxian, Slovak Ambassador to India (@RobertMaxian) August 14, 2024
स्लोवाक राजदूत ने एक्स पर एक वीडियो साझा कर कहा कि, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं! इस विशेष दिन पर, आइए उन नायकों को सलाम करें जिन्होंने भारत की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. भारत शांति और सद्भाव के साथ फलता-फूलता रहे.”
भूटान के प्रधानमंत्री ने भी दी शुभकामनाएं
इसके साथ ही भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे ने भी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत को शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच विशेष मित्रता के निरंतर मजबूत होने की आशा व्यक्त की. उन्होंने एक्स पर लिखा, “भारत की सरकार और लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं! दोनों के बीच दोस्ती और मजबूत हो.”
Wishing the government and people of India a very happy Independence Day! May the special friendship between 🇧🇹🇮🇳 grow ever stronger. @narendramodi @PMOIndia
— Tshering Tobgay (@tsheringtobgay) August 15, 2024
नेपाल के विदेश मंत्री ने दी बधाई
नेपाल के विदेश मंत्री अरजू राणा देउबा ने भी भारत की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासिोयं को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर अपने समकक्ष विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही उन्होंने दोनों देशों के बीच मित्रता और सहयोग के निरंतर मजबूत होने की आशा व्यक्त की और भारतीय लोगों के लिए शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना की.
On the occasion of the 78th Independence Day of India, I wish to extend warm greetings and felicitations to His Excellency @DrSJaishankar and the friendly people of India.
May the ties of friendship and cooperation between Nepal and India continue to strengthen. Wishing peace,…— Dr. Arzu Rana Deuba (@Arzuranadeuba) August 15, 2024
देउबा ने एक्स पर लिखा, “भारत के 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, मैं डॉ. जयशंकर और भारत के मित्रवत लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देना चाहता हूं.” उन्होंने कहा, “नेपाल और भारत के बीच दोस्ती और सहयोग के संबंध मजबूत होते रहें. भारत के लोगों के लिए शांति, समृद्धि और प्रगति की कामना करती हूं.”
