कोई पार्किंग में लेटा है तो किसी ने रात भर खड़े रहकर किया सफर, इन वीडियो-फोटोज में देखिए परीक्षार्थियों की हालत
UP Police Bharti Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. एग्जाम के लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन 4 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसलिए यूपी रोडवेड...

UP Police Bharti Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. एग्जाम के लिए 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन 4 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा छोड़ दी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसलिए यूपी रोडवेड बस की सेवाएं फ्री कर दी गई है. लेकिन इसके बाद भी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर एग्जाम देने वाले परीक्षार्थियों की भीड़ देखने को मिली. हालत ये है कि उम्मीदवार एग्जाम देने के लिए रात-रात भर स्टेशन पर सोकर इंतजार कर रहे हैं. होटलों में जगह नहीं, और मिल रही है तो इतने मंहगे है कि अकेले ले पाना किसी मीडिल क्लास के लिए आसान नहीं है.
लड़कों की सिर्फ बेरोजगारी दिखती है,
उनके संघर्षों पर कोई जिक्र नहीं करता…#Up_police_exam #UPPoliceExam #UPPOLICE_REEXAM pic.twitter.com/Cay14ws03Z— Akhilesh Yadav (@Akhilesh_ydv_in) August 23, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो आ रहे हैं, जिसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे. ट्रेन के स्लिपर, एसी डब्बों का ये हाल है तो सोचिए जनरल डिब्बों का क्या हाल होगा. सड़क के किनारे उम्मीदवार गमछा बिछाकर के सो रहे हैं. इंटरनेट पर यूपी पुलिस भर्ती एग्जाम के उम्मीदवारों के कई वीडियो-फोटोज सामने आ रहे हैं.
क्या फायदा इतना धक्का मुकि करके परीक्षा देने जाने का बाकी सब परीक्षाओ की तरह शायद ये भी निरश्त हो जाएगी नहीं तो पेपर लीक हो जायेगा
इतनी व्यवस्था तो योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में करा ही रखी है शायद
बाकि तो आप देख ही रहे है #UPPOLICE_REEXAM #Exams pic.twitter.com/cj27GVZfOk— Kartik Srivastava (@kartiksri331) August 23, 2024
“पुलिस भर्ती”:- Exam Dates23rd, 24th, 25th, 30th, and 31st August 2024
Once again people for police recruitment.
Will go to take the exam by hanging in the train in a crowded crowd.
Sitting one above the other.#UPPReExam #UPPoliceExam #UPPoliceInNews pic.twitter.com/7bq42mnJhS— Time Traveler (@Vicky_Ydv01) August 22, 2024
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन है. परीक्षा अपने समय से चल रही है, तीसरे दिन की पहली पाली की परीक्षा शुरू हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दो दिनों में ही करीब 30 प्रतिशत कैंडिडेट्स ने परीक्षा छोड़ दी है. इसका मतलब है कि अब तक लगभग 6 लाख कैंडिडेट्स इस परीक्षा को छोड़ चुके हैं. तीसरे दिन परीक्षा में और सख्ती देखी गई है,जिसमें कई परीक्षा केंद्रों पर महिला कैंडिडेट्स से जूलरी उतारने, हेयर पिन निकालने और जूते-चप्पल उतारने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-UP Police Constable Exam 2024: पुलिस भर्ती परीक्षा का आज तीसरा दिन, 17 नकलची सहित 133 संदिग्ध धराए
ये भी पढ़ें-UP Police: पूरी सख्ती के साथ जारी है यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, नेक्स परीक्षा अब इस दिन होगी
