Viral: : MS Dhoni के देशी अंदाज ने जीता फैंस का दिल, रांची में दोस्तों संग ढ़ाबे पर खाया खाना
MS Dhoni At Dhaba: भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, इस फोटो में 43 वर्षीय माही अपने करीबी दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वह अपने होम टाउन रांची में स्थानीय ढाबे पर दोस्तों के साथ लंच...

MS Dhoni At Dhaba: भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी का एक फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, इस फोटो में 43 वर्षीय माही अपने करीबी दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. वह अपने होम टाउन रांची में स्थानीय ढाबे पर दोस्तों के साथ लंच करने पहुंचे थे. जिसका फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
एमएस धोनी (MS Dhoni) इस वक्त क्रिकेट से ब्रेक का आनंद ले रहे हैं, लेकिन आईपीएल 2025 में वह खेलेंगे या नहीं ये सवाल बना हुआ है. धोनी ने हाल ही में एक इवेंट में आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बारे में कहा, “इसके लिए अभी बहुत समय है. हमें देखना होगा कि वे खिलाड़ियों को बनाए रखने आदि पर क्या निर्णय लेते हैं. अभी गेंद हमारे पाले में नहीं है. इसलिए, एक बार नियम और कानून औपचारिक हो जाने के बाद, मैं फैसला लूंगा, लेकिन यह टीम के सर्वोत्तम हित में होना चाहिए.” हालांकि, क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि माही IPL 2025 में जरूर खेलते नजर आएंगे.
PHOTO: Former India captain MS Dhoni spotted enjoying food with friends at a local dhaba in Ranchi#MSDhoni #IPL https://t.co/84ecQAAjjK pic.twitter.com/5ZTjGkt1Nv
— Sports Today (@SportsTodayofc) August 19, 2024
ऐसा रहा है महेन्द्र सिंह धोनी का करियर
एमएस धोनी सबसे सफल भारतीय कप्तानों में से एक हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप जीता. इसके अलावा भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का भी खिताब जीता. इसके अलावा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टीम इंडिया नंबर-1 बनी. वहीं आईपीएल में भी धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को सबसे सफल टीम बनाया. धोनी की कप्तानी में CSK ने 5 बार आईपीएल टाइटल अपने नाम किया. माही से ज्यादा बार आईपीएल ट्रॉफी महज रोहित शर्मा ने जीता है.
यह भी पढ़ें: Sourav Ganguly: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर सौरव गांगुली का बड़ा कदम, वाइफ के साथ अब सड़कों पर उतरेंगे
यह भी पढ़ें: क्या अब ऐसे दिखने लगे हैं वसीम अकरम? वाइफ शनीरा ने किया बड़ा खुलासा
