April 3, 2025, Thursday, 7:21 am

PM Modi Ukraine Visit: कीव में PM मोदी का जोरदार स्वागत, थोड़ी देर में राष्ट्रपति जेलेंस्की से करेंगे मुलाकात

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं. यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. वे स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे. वह करीब दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे हैं. यहां पर...

PM Modi Ukraine Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड के दो दिवसीय दौरे के बाद अब यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंच गए हैं. यहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. वे स्पेशल रेल फोर्स वन से कीव पहुंचे. वह करीब दस घंटे की ट्रेन यात्रा के बाद कीव पहुंचे हैं. यहां पर वे सात घंटे का समय बिताएंगे. वहीं राष्ट्रपति जेलेंस्की से उनकी खास मुलाकात होने वाली है. इससे पहले उन्होंने कीव पहुंचकर भारतीय समुदाय के लोगों से खास मुलाकात की.  पीएम मोदी कीव में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. कई अहम मुद्दों में वे जेलेंस्की से वार्ता करेंगे. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच पीएम मोदी के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है. 

  • Aug 23, 2024 12:54 IST

    भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की अपनी एक दिवसीय यात्रा शुरू करने के लिए पोलैंड से कीव सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे. 1991 में सोवियत संघ से आजादी के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है.

  • Aug 23, 2024 12:50 IST

    भारतीय समुदाय ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया

    पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया,”आज सुबह वे कीव पहुंचे. भारतीय समुदाय ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया.” यहां पर भारतीय समुदाय ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. पीएम ने सभी से मुलाकात करके बेहतर कल का आश्वासन दिया.

    Aug 23, 2024 12:44 IST

    रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर चर्चा

    प्रधानमंत्री मोदी जेलेंस्की के साथ व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर चर्चा करेंगे। इसमें रूस-यूक्रेन संघर्ष के समाधान पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी पोलैंड से ‘रेल फोर्स वन’ ट्रेन में सवार होकर कीव आए। उन्होंने अपनी दो देशों की यात्रा का दूसरा और अंतिम चरण लगभग 10 घंटे में पूरा किया.

    Aug 23, 2024 12:35 IST

    विदेश मंत्री एस जयशंकर भी पीएम मोदी के साथ

    इससे पहले पीएम मोदी ने पोलैंड के पीएम डोनाल्ड टस्क से खास मुलाकात की. उन्होंने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की. वे पोलैंड से ट्रेन से यूक्रेन पहुंचे. यह एक उच्च सुरक्षा वाली बैठक है. पीएम मोदी के साथ भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी साथ हैं.

CATEGORIES
TAGS
Share This