April 3, 2025, Thursday, 7:25 am

IND vs BAN सीरीज से पहले छुट्टियां Enjoy कर रहे हैं Hardik Pandya, देखें खूबसूरत तस्वीर

Hardik Pandya Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय ब्रेक पर हैं और छुट्टियां मना रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह पानी में नहाते नजर आ रहे हैं. वहीं इस फोटो का नजारा बेहद ही खुबसूरत है....

Hardik Pandya Instagram Post: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस समय ब्रेक पर हैं और छुट्टियां मना रहे हैं. हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर किया है. इस फोटो में वह पानी में नहाते नजर आ रहे हैं. वहीं इस फोटो का नजारा बेहद ही खुबसूरत है. पिछले दिनों भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज का हार्दिक हिस्सा थे, हालांकि वह 3 वनडे मैचों की सीरीज में शामिल नहीं थे. बहरहाल, हार्दिक पांड्या टीम इंडिया से ब्रेक पर हैं. 

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर किया है. जिसमें कुल 5 फोटो है. इस फोटो में हार्दिक पांड्या पानी के बीच एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भारतीय ऑलराउंडर का फोटो खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस सोशल मीडिया पर लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज से हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है. भारत vs बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टी20 मैच हैदराबाद में 9 अक्टूबर को खेला जाएगा. जबकि 12 अक्टूबर को हैदराबाद में तीसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है.

19 सितंबर से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज

टी20 सीरीज से पहले भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच 19 सितंबर से शुरू होगा. इसके बाद 27 सितंबर से दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, IND vs BAN टेस्ट सीरीज के मुकाबले सुबह 9.30 बजे से शुरू होंगे. बता दें कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल के मद्देनजर यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें:  ‘वह सब कुछ भूल जाता है, लेकिन इस…’ Rohit Sharma को लेकर चैंपियन कोच ने दिया बड़ा बयान

CATEGORIES
TAGS
Share This