IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगा ये स्टार खिलाड़ी! वजह आई सामने
Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सितंबर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू होगा. जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाएगा. इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ...

Jasprit Bumrah: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच सितंबर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से शुरू होगा. जबकि दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से खेला जाएगा. इसी बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया जा सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय सेलेक्टर्स टेस्ट मैचों के लिए लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज की तलाश कर रही है. ऐसे में अर्शदीप सिंह, यश दयाल और खलील अहमद को मौका मिल सकता है.
अब सबसे बड़ा सवाल है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की टीम इंडिया में वापसी कब होगी? ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बुमराह की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 21 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा.
वहीं, इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है. टीम इंडिया के ज्यादातर स्टार खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलेंगे. पहले ऐसी खबर सामने आई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी दिलीप ट्रॉफी खेलेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
अक्टूबर में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का 16 अक्टूबर से आगाज होगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज से जसप्रीत बुमराह की टीम इडिया में वापसी हो सकती है. दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल की नजर से देखें तो भारत के लिए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज बेहद अहम है. टीम इंडिया बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर WTC प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अब और रोमांचक बनेगा आईपीएल, BCCI ने बनाया है खास प्लान
यह भी पढ़ें: IPL में हिट लेकिन टीम इंडिया में क्यों फ्लॉप हो जाते हैं संजू सैमसन, वजह जान रह जाएंगे दंग
