April 2, 2025, Wednesday, 5:24 am

Duleep Trophy 2024: तो इस वजह से दिलीप ट्रॉफी नहीं खेल रहे हैं रोहित-कोहली, जय शाह ने बता दिया

Duleep Trophy 2024 Rohit Virat: दिलीप ट्रॉफी 2024 का 5 सितंबर से आगाज होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टीमें भी घोषित कर दीं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. पहले ऐसी खबर आई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली...

Duleep Trophy 2024 Rohit Virat: दिलीप ट्रॉफी 2024 का 5 सितंबर से आगाज होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में टीमें भी घोषित कर दीं. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे. पहले ऐसी खबर आई थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस मसले को लेकर बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने रोहित और कोहली के न खेलने का कारण बताया है.

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक खबर के मुताबिक जय शाह ने कहा, ”उनको छोड़कर हर कोई खेल रहा है. इस बात की तारीफ होनी चाहिए. ईशान किशन और श्रेयस अय्यर बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. लेकिन हम विराट और रोहित जैसे खिलाड़ियों पर खेलने का दबाव नहीं बना सकते. ऐसा करने पर इंजरी का खतरा रहता है. अगर आपने ध्यान दिया हो तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का हर इंटरनेशनल प्लेयर घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलता है. हम खिलाड़ियों को सम्मान करते हैं.”

दिलीप ट्रॉफी 2024 में शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव,  ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. वहीं ईशान किशन बुची बाबू क्रिकेट टूर्नामेंट से मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

दिलीप ट्रॉफी के लिए चारों टीमों का स्क्वाड

इंडिया-ए की टीम- शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत.

इंडिया-बी की टीम- अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी*, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी, एन जगदीसन (डब्ल्यूके).

इंडिया-सी की टीम- रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वारियर.

इंडिया-डी की टीम- श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, इशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) , सौरभ कुमार.

यह भी पढ़ें: VVS Laxman को मिल गया BCCI से बड़ा ऑफर, IPL में अब नहीं बनेंगे हेड कोच

CATEGORIES
TAGS
Share This