April 3, 2025, Thursday, 5:15 pm

DU UG Admission 2024: CSAS का पहला एलोकेशन du.ac.in पर जारी; स्वीकृति की अंतिम तिथि 18 अगस्त

दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज, 16 अगस्त 2024 को DU UG CSAS 2024 की पहली एलोकेशन लिस्ट जारी की है. वह उम्मीदवार, जिन्होंने फेज 1 प्रवेश के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, du.ac.in और admission.uod.ac.in पर जाकर DU UG CSAS पहली एलोकेशन लिस्ट  2024 डाउनलोड कर सकेंगे.  दिल्ली विश्वविद्यालय...

दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज, 16 अगस्त 2024 को DU UG CSAS 2024 की पहली एलोकेशन लिस्ट जारी की है. वह उम्मीदवार, जिन्होंने फेज 1 प्रवेश के लिए खुद को पंजीकृत किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, du.ac.in और admission.uod.ac.in पर जाकर DU UG CSAS पहली एलोकेशन लिस्ट  2024 डाउनलोड कर सकेंगे. 

दिल्ली विश्वविद्यालय की एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, विश्वविद्यालय इस वर्ष 69 कॉलेजों, विभागों और केंद्रों में लगभग 71,600 सीटों (अतिरिक्त सीटों को छोड़कर) पर छात्रों को प्रवेश देगा. प्रवेश 1,559 विभिन्न कार्यक्रमों और कॉलेज संयोजनों में किए जाएंगे. 

DU UG CSAS 2024 First Allotment: स्वीकृति की समय सीमा

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, उम्मीदवारों को 18 अगस्त, शाम 4:59 बजे तक DU UG CSAS 2024 आवंटित सीट स्वीकार करनी होगी. कॉलेज 16 अगस्त से 20 अगस्त 2024 तक ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे. DU UG 2024 CSAS शेड्यूल के अनुसार, पहले आवंटन के लिए शुल्क भुगतान की समय सीमा 21 अगस्त, शाम 4:59 बजे है.

दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि, रिकॉर्ड के अनुसार, 2,45,287 उम्मीदवारों ने कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (CSAS(UG))के चरण- I के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 1,85,543 आवेदकों ने सीएसएएस के चरण- II को पूरा कर लिया था. 

CATEGORIES
TAGS
Share This