PAK vs BAN: मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान को याद दिलाई नानी, उन्हीं की धरती पर रच दिया इतिहास
PAK vs BAN Mushfiqur Rahim Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 191 रनों की कमाल की पारी खेलकर आउट हुए. पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रहीम की बल्लेबाजी ने पाक टीम को उसकी नानी याद दिला दी. ऐसा लग रहा था कि मुशफिकुर...

PAK vs BAN Mushfiqur Rahim Record: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 191 रनों की कमाल की पारी खेलकर आउट हुए. पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रहीम की बल्लेबाजी ने पाक टीम को उसकी नानी याद दिला दी. ऐसा लग रहा था कि मुशफिकुर डबल संचुरी बनाकर ही जाएंगे, लेकिन पाक गेंदबाजों ने उन्हें 191 के निजी स्कोर पर चलता कर राहत की सांस ली. हालांकि, आउट होने से पहले मुशफिकुर इतिहास रचकर पवेलियन लौटे.
मुशफिकुर रहीम ने खेली 191 रनों की पारी (Mushfiqur Rahim 191)
रावलपिंडी में पाकिस्तान के साथ खेले जा रहे टेस्ट मैच के चौथे दिन बांग्लादेश मजबूत स्थिति में आ पहुंचा है, जिसका क्रेडिट अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को जाता है. जिन्होंने पहले सेंचुरी पूरी की और फिर अपनी इस सेंचुरी को एक बड़े स्कोर में तब्दील कर चौथे दिन को पूरी तरह से बांग्लादेश की ओर झुका दिया.
✨Spectacular 100👏
A landmark moment for Mushfiqur Rahim! He notches his 11th Test hundred, a patient innings of 200 balls against Pakistan in Rawalpindi. 💯
PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/M9zhl4x4r4— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 24, 2024
चौथे दिन का खेल शुरु हुआ तो मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) ने तीसरे दिन के नाबाद 55 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाई और सिंगल-डबल के साथ ही धीरे धीरे अपने 11 वें शतक को पूरा किया था. फिर वह अपने दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे कि तभी मोहम्मद अली की गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने कैच लपका और उन्हें चलता कर दिया. रहीम 341 गेंदों पर 191 रनों की कमाल की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. अपनी इस पारी में मुशफिकुर ने 22 चौके और 1 छक्का लगाया.
Mushfiqur Rahim brings up his 150! 💥
A masterclass in batting. 👏
PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/WJx2pFyBLH— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 24, 2024
पाकिस्तानी धरती पर Mushfiqur Rahim ने रचा इतिहास
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के गेंदबाजों के धागे खोलते हुए मुशफिकुर रहीम ने 286 गेंदों पर 150 रनों का आंकड़ा पूरा किया और इसी के साथ एक नया इतिहास रच दिया. वह पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं. आपको बता दें, इससे पहले पाकिस्तान में सबसे बड़े टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड जावेद उमर के नाम था जिन्होंने पेशावर में 119 रनों की पारी खेली थी।
यहां देखें टेस्ट में पाकिस्तान की धरती पर बांग्लादेशी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर
150* – मुशफिकुर रहीम, रावलपिंडी, 2024
119 – जावेद उमर, पेशावर, 2003
108 – हबीबुल बशर, कराची, 2003
टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक शतक
12 – मोमिनुल हक (115 इनिंग्स)
11 – मुशफिकुर रहीम (164 इनिंग्स)
10 – तमीम इकबाल (134 इनिंग्स)
6 – मोहम्मद अशरफुल (119 इनिंग्स)
टेस्ट मैचों में बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक 150+ स्कोर
6 – मुशफिकुर रहीम (164 इनिंग्स)
3 – मोमिनुल हक (115 इनिंग्स)
2 – मोहम्मद अशरफुल (119 इनिंग्स)
2 – तमीम इकबाल (134 इनिंग्स)
मुशफिकुर रहीम ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करते हुए अपने 15000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं.
Mushfiqur Rahim reaches a monumental milestone, completing 15,000 international runs with a classy fifty against Pakistan today! 🎉
He becomes only the second Bangladeshi batter to achieve this incredible feat! 🇧🇩👏#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/JTl9mTA0ER— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 23, 2024
ये भी पढ़ें: Hardik Pandya Divorce: तो इस वजह से हुआ हार्दिक और नताशा का तलाक? अब जाकर सामने आई असली वजह
