April 4, 2025, Friday, 1:25 am

सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे Rohit Sharma और Jay Shah, टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी के साथ किया दर्शन

Rohit Sharma and Jay Shah Visit Siddhivinayak Temple: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह दर्शन करने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं. उनके साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी थी. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, दिलचस्प बात यह...

Rohit Sharma and Jay Shah Visit Siddhivinayak Temple: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह दर्शन करने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं. उनके साथ टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी थी. उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, दिलचस्प बात यह है कि ट्रॉफी को भी हार पहनाया गया है और पूजा की गई.

याद दिला दें कि 29 जून 2024 को भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. उस ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया था. वहीं उनके अगले ही दिन रवीन्द्र जडेजा ने भी इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था.

रोहित एंड कंपनी के सामने बड़ी चुनौती

Advertisment

अब रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से एक्शन में दिखेंगे. भारतीय टीम अपने घर पर बांग्लादेश के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इसके बाद दोनों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. उसके बाद भारत तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा.

इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को शुरू होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज समाप्त होने के बाद भारत को अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड की मेजबानी करनी है.

यह भी पढ़ें:  टायर से बना टॉयलेट…टेंट वाली कुर्सियां और ये भारत को…स्टेडियम की खराब हालत पर पाकिस्तान हो रहा है ट्रोल

यह भी पढ़ें:  PAK vs BAN: शान मसूद के विकेट पर बवाल, मैदान पर अंपायर से भिड़ गया पाकिस्तानी कप्तान, Video Viral

CATEGORIES
TAGS
Share This