Iran: ईरान में कार चला रही महिला के बाल दिखे तो पुलिस ने मारी गोली, हिजाब कानून के उल्लंघन का आरोप
ईरान में एक महिला पर पुलिस वालों ने गोली चला दी. अब मामले में अलग-अलग कारण आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने महिला को कार रोकने का इशारा किया था पर महिला ने गाड़ी नहीं रोकी को उन्हें गोली चलानी पड़ गई. वहीं ह्यूमन राइड एक्टिविस्टों का कहना...
ईरान में एक महिला पर पुलिस वालों ने गोली चला दी. अब मामले में अलग-अलग कारण आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि उन्होंने महिला को कार रोकने का इशारा किया था पर महिला ने गाड़ी नहीं रोकी को उन्हें गोली चलानी पड़ गई. वहीं ह्यूमन राइड एक्टिविस्टों का कहना है कि चूंकि ड्राइविंग के वक्त महिला के बाल दिख रहे थे और यह ईरान के हिजाब कानून का उल्लंघन है, इसलिए पुलिस ने महिला पर गोली चला दी. बता दें, घटना पिछले माह की है पर यह सामने अब आई है.
यह भी पढ़ें- ISRO EOS-08: इसरो आज फिर रचेगा इतिहास, ईओएस-08 की करेगा लॉन्चिंग, जानें क्या होगा फायदा?
पीड़िता महिला का नाम अरेजू बद्री है, वह 31 साल की है. महिला दो बच्चों की मां है. वह अब तक चल नहीं पाई है और पुलिस अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. बता दें, इससे पहले 16 सितंबर 2022 में पुलिस ने एक 22 साल की महिला आमिनी को हिजाब कानून के उल्लंघन में गोली से मार डाला था, जिसके बाद से देशभर में हिजाब के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हुए थे. हालांकि, ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने वादा किया है कि वे हिजाब कानून को आसान बनाएंगे.
यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली और हिमाचल-उत्तराखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, समुद्री क्षेत्रों के मछुआरों को IMD की सलाह
पुलिस और एक्टविस्टों ने बताई अलग-अलग घटना
ह्यूमन राइट एक्टिविस्टों का कहना है कि बद्री को 22 जुलाई को रात 11 बजे मारा गया था. वह उस वक्त उत्तरी माजंदरान प्रांत के एक तटीय रोड पर थी. पीड़िता के साथ उसकी बहन भी थी और वे दोस्त से घर से अपने घर जा रहे थे. इस बीच पुलिस ने कार के टायर पर गोली चला दी. बावजूद इसके महिला ने गाड़ी नहीं रोकी तो पुलिस ने गाड़ी पर ही गोली चला दी, जो सीधे बद्री के फेफड़े में घुस गई. हमले से महिला की रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचा है.
मामले में ईरानी मीडिया एजेंसी ने पुलिस कर्नल अहमद अमिनी के हवाले से बताया कि गश्त कर रहे पुलिस अधिकारियों ने गाड़ी को रोकने का इशारा किया लेकिन महिला रुकने के बजाए भागने लगी. इसमें हिजाब के उल्लंघन जैसा कोई मामला ही नहीं है.
यह भी पढ़ें- Earthquake Today: 6.3 तीव्रता के भूकंप से कांपा ताइवान, 24 घंटे के भीतर दूसरी बार हिली देश की धरती
महिलाओं के खिलाफ खुला अपराध
हालांकि, पुलिस ने कार को क्यों रोका, इसका कारण अभी तक साफ नहीं हुआ है लेकिन एक्टिविस्टों का कहना है कि हिजाब उल्लंघन ही इसका कारण है. ईरान के आंतरिक मंत्रालय ने गोलीबारी के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है. अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित सेंटर फॉर ह्यूमन राइट्स इन ईरान के कार्यकारी निदेशक हादी घामी ने कहा कि ईरान की पुलिस को गोली चलाने की खुली इजाजत है. यह बेहद गंभीर अपराध है. यह एक तरह से महिलाओं के खिलाफ युद्ध है.
यह भी पढ़ें- War: इस्राइल-हमास युद्ध में अब तक 40 हजार से अधिक फलस्तीनियों की मौत, कतर में शांति प्रस्ताव पर हो रही चर्चा
