April 4, 2025, Friday, 1:33 am

IPL Interesting Facts: सचिन से गांगुली तक… पहले आईपीएल सीजन में कौन था किस टीम का कप्तान, यहां जानें सबके नाम

IPL Interesting Facts: आईपीएल 2025 के ऑक्शन की तारीखें भी नहीं आई हैं और क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा है. कोई आंकड़े बता रहा है, तो कोई फैक्ट्स की बात कर रहा है... तो आइए आपको 17 साल पीछे ले जाते हैं और बताते हैं कि आईपीएल 2008 यानी जब...

IPL Interesting Facts: आईपीएल 2025 के ऑक्शन की तारीखें भी नहीं आई हैं और क्रिकेट के गलियारों में इसी की चर्चा है. कोई आंकड़े बता रहा है, तो कोई फैक्ट्स की बात कर रहा है… तो आइए आपको 17 साल पीछे ले जाते हैं और बताते हैं कि आईपीएल 2008 यानी जब इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई थी, तब किस टीम का कप्तान कौन था…

IPL 2008 में कौन था किस टीम का कप्तान

राजस्थान रॉयल्स

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिवंगत क्रिकेटर शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम को IPL 2008 में सबसे कमजोर माना जा रहा था. चूंकि, टीम में युवाओं की भरमार थी. लेकिन, वॉर्न की अगुवाई में इतिहास रचते हुए राजस्थान की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की. इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स आईपीएल इतिहास में पहली ट्रॉफी जीतने वाली टीम बनी.

मुंबई इंडियंस

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस के पहले कप्तान रहे हैं. उन्हें 2008 में आधिकारिक तौर पर कप्तान चुना गया. सचिन ने मुंबई के लिए 55 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 32 में जीत दिलाई, जबकि 23 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

चेन्नई सुपर किंग्स

महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 से 2023 तक चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है. उन्होंने 235 मैचों में चेन्नई की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 142 मैच जीते हैं और 90 में हार का सामना किया है. 

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स के पहले कप्तान सौरव गांगुली थे. उन्होंने 2008 से 2010 तक 27 मैचों में कोलकाता नाइट राइडर्स की कमान संभाली, जिसमें उन्हें 13 मैचों में जीत मिली और 14 में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment

पंजाब किंग्स (किंग्स इलेवन पंजाब)

पंजाब किंग्स आईपीएल में सबसे अधिक कैप्टन बदलने वाली टीम है. पिछले 17 सीजनों में 16 खिलाड़ी टीम की कप्तानी कर चुके हैं. वहीं, पहले कैप्टन की बात करें, तो युवराज सिंह ने 2008-09 तक टीम की कप्तानी की, जहां उन्होंने 29 मैचों में कमान संभाली. 17 मैचों में पंजाब को जीत दिलाई और 12 में टीम को हार का सामना करना पड़ा.

डेक्कन चार्जर्स

डेक्कन चार्जर्स के पहले कप्तान वीवीएस लक्ष्मण रहे थे। 2008 में लक्ष्मण की कप्तानी में खराब प्रदर्शन के बाद 2009 में एडम गिलक्रिस्ट को कप्तान बनाया गया था और उनकी कप्तानी में टीम चैंपियन बनी. हालांकि, 2012 के बाद ये टीम आईपीएल का हिस्सा नहीं रही.

दिल्ली कैपिटल्स( दिल्ली डेयरडेविल्स)

दिल्ली कैपिटल्स ने 2008 में अपने स्टार प्लेयर वीरेंद्र सहवाग को टीम की कप्तानी सौंपी थी. जहां, सहवाग ने 52 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 28 मैच जिताए और 24 मैचों में हार का सामना किया. 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु भी उन टीमों में शुमार है, जो अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है. 2008 में RCB ने राहुल द्रविड़ को टीम की कमान सौंपी थी, जहं उन्होंने 14 मैचों में कप्तानी की थी और 4 ही मैच जिता सके थे. 10 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था. द्रविड़ सिर्फ 2008 में ही कप्तान रहे.

ये भी पढ़ें: KBC में पूछा गया IPL से जुड़ा इतना मुश्किल सवाल, 2 लाइफलाइन के बाद भी कंटेस्टेंट ने दिया गलत जवाब

CATEGORIES
TAGS
Share This