April 3, 2025, Thursday, 7:16 am

लड़के के चक्कर में घमासान, छत्तीसगढ़ में लड़कियों ने बीच सड़क एक-दूसरे को पीटा; अंबिकापुर के दो वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर संभाग के दो वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा खतरनाक स्टंट किया जा रहा है। स्कूली बच्चे हाथ में बियर की बोतल लेकर खिड़की पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं।...

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर संभाग के दो वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा खतरनाक स्टंट किया जा रहा है। स्कूली बच्चे हाथ में बियर की बोतल लेकर खिड़की पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, अंबिकापुरThu, 20 Feb 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
लड़के के चक्कर में घमासान, छत्तीसगढ़ में लड़कियों ने बीच सड़क एक-दूसरे को पीटा; अंबिकापुर के दो वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर संभाग के दो वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं। पहले वीडियो में कार सवार स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा खतरनाक स्टंट किया जा रहा है। स्कूली बच्चे हाथ में बियर की बोतल लेकर खिड़की पर बैठकर स्टंट कर रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में बीच सड़क पर युवतियां आपस में मारपीट करती नजर आ रही हैं। लड़कियां किसी लड़के के चक्कर में लड़ाई कर रही हैं। इन दोनों मामलों में सरगुजा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

शराब की बोतल लहराई

बताया जा रहा है कि स्टंट करने वाला वीडियो अंबिकापुर शहर का है। स्टंट करने वाले स्कूली छात्र-छात्राएं सरगुजा जिले के स्वामी आत्मानंद स्कूल के बताए जा रहे हैं। तेज रफ्तार वाहन में स्कूली छात्रों के साथ ही छात्राएं भी खतरनाक स्टंट करती नजर आ रही हैं। स्कूली छात्र स्टंट करते हुए शराब की बोतल हाथ में लहराते हुए भी नजर आ रहे हैं। सड़क पर चल रही तेज रफ्तार कार की खिड़की से बाहर निकल कर छात्र-छात्राए स्टंट कर ट्रैफिक नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सभी स्टूडेंट्स फेयरवेल की पार्टी मनाने अंबिकापुर पहुंचे हुए थे और पार्टी खत्म होने के बाद सड़कों पर स्टंट करते हुए वापस लौटे हैं।

रिंग रोड में आपस में लड़ रही युवतियां

दूसरा वीडियो अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर के रिंग रोड में कुछ युवतियां आपस में मारपीट करती नजर आ रही हैं। वीडियो सोशल मीडिया में तेजी वायरल हुआ है और वीडियो में साफ तौर पर लिखा गया है कि लड़के के चक्कर में मारपीट करती हुई लड़कियां। हालांकि इन दोनों वायरल वीडियो को सरगुजा पुलिस ने संज्ञान में लेकर जांच शुरू कर दी है। देखना होगा कि आने वाले समय में सरगुजा पुलिस इन दोनों मामलों में किस प्रकार की कार्रवाई करती है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अंबिकापुर शहर में स्टंट करने का एक मामला सामने आया था जिस पर संज्ञान लेकर सरगुजा पुलिस ने कार्रवाई भी की थी, लेकिन स्टंटबाजी के कारनामे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।

रिपोर्ट- संदीप दीवान

CATEGORIES
TAGS
Share This

Warning: Undefined array key 1 in /home/bankelal/public_html/wp-content/plugins/sneeit-framework/includes/articles/articles-lib.php on line 31