April 1, 2025, Tuesday, 9:16 pm

क्या 400 पार के नारे को साकार कर देंगे ‘मणिशंकर’, चुनाव के बीच विवादित बयान से मारी एंट्री

Lok Sabha Election 2024:  13 मई को लोकसभा के चौथे चरण की वोटिंग होनी है.  ऐसे में मणिशंकर अय्यर का पाक प्रेम जाग्रत होना कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है. आपको बता दें कि मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं , साथ ही अपने विवादित बयानों के चलते...

Lok Sabha Election 2024:  13 मई को लोकसभा के चौथे चरण की वोटिंग होनी है.  ऐसे में मणिशंकर अय्यर का पाक प्रेम जाग्रत होना कांग्रेस के लिए घातक साबित हो सकता है. आपको बता दें कि मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं , साथ ही अपने विवादित बयानों के चलते लाइमलाइट में रहते हैं. मणीशंकर अय्यर का आज का बयान कांग्रेस को कोमा में पहुंचाने के लिए काफी है. क्योंकि जिस तरह से उन्होने भारत को पाकिस्तान की इज्जत करने की सलाह दी है. इससे कोई भी देश का नागरिक खुश नहीं होगा. चुनाव के बीच इस तरह के बयान के क्या मायने निकलेंगे ये तो आने वाला समय ही बताएगा. 

यह भी पढ़ें : Akshay Tritiya पर रिजर्व बैंक का फैसला, गोल्ड लोन पर सिर्फ इतना ही मिल पाएगा कैश

क्या बोले मणिशंकर अय्यर 
मणिशंकर अय्ययर ने कहा ‘भारत को पाकिस्तान की इज्जत करनी चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम है. अगर हम उनकी इज्जत नहीं करेंगे, बातचीत नहीं करेंगे तो वे भारत के खिलाफ एटम बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे.  वह यहीं नहीं रुके उन्होने यहां तक कह डाला कि मस्कुलर नीति दिखाने वाले भारत को यह नहीं भूलना चाहिए कि पाकिस्तान के पास भी कहुटा (रावलपिंडी) में मसल (परमाणु बम) है,,. मणिशंकर अय्यर का यह बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बयान को अप्रैल 2024 का बताया जा रहा है. हलांकि मणिशंकर अय्यर का यह पहला बयान नहीं है, इससे पहले भी कई विवादित बयान दे चुके हैं.. 

सैम पित्रोदा ने भी दिया था विवादित बयान 
इससे पहले सैप पित्रोदा भारत में दक्षिण के लोगों को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद अपने पद से भी उन्हें स्तीफा देना पड़ा था. 
सैम पित्रोदा ने कहा था कि “भारत में दक्षिण के लोग अफ्रिकियों जैसे दिखाई पड़ते हैं. पश्चिमी भारत के लोग अरब जैसे दिखाई देते हैं. उत्तर में लोग गोरे जैसे दिखते हैं और पूर्व में लोग चीनी जैसे दिखते हैं. पित्रोदा ने आगे कहा था कि हम भारत जैसे विविधातापूर्ण देश में 70-75 साल से मिलकर एक साथ रहते हैं,,. हालांकि  सैम पित्रोदा द्वारा दिए गए विवादित बयान से कांग्रेस ने अपना पल्ला झाड़ लिया था.

सलमान खुर्शीद की किताब की भी चर्चा
इससे पहले कांग्रेस के बड़े नेता सलमान खुर्शीद भी अपनी किताब के माध्यम से विवादित बयान दे चुके हैं. मणिशंकर के बयान के बाद सलमान की किताब का अंश भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होने कहा था कि  ‘हिंदुत्व’ का इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए किया जता है, ‘सनातन धर्म या क्लासिकल हिंदुइज्म को किनारे करके हिंदुत्व को आगे बढ़ाया जा रहा है. यह बात किताब के 113 नंबर पेज कही गई है. साथ ही  अपनी किताब में सलमान ने हिंदुत्व की तुलना ISIS और बोको हरम से की है. किताब के एक चैप्टर ‘द सैफ्रन स्काई’ में लिखा कि मौजूदा समय में हिंदुत्व का राजनीतिक रूप, साधु-संतों के सनातन और प्राचीन हिंदू धर्म को साइडलाइन ​कर रहा है. हिंदुत्व का यह सियासी चेहरा आईएसआईएस और बोको हरम जैसे जिहादी संगठनों जैसा ही है,,. 

बीजेपी ने बनाया चुनावी हथियार 
कांग्रेस नेताओं के बयानों को बीजेपी ने चुनावी हथियार बनाया है.  भाजपा के फायरब्रांड नेता और बेगुसराय से कैंडिडेट गिरिराज सिंह ने “मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा कि मणिशंकर और राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान आज खाने के लिए मोहताज है. कांग्रेस दोगली नीति छोड़े. हिंदुस्तान इतना ताकतवर है, अगर कोई आंख दिखायेगा तो पाकिस्तान भूगोल में दिखाई नहीं देगा,,. वहीं शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘मणिशंकर अय्यर तो कांग्रेस की आधिकारिक नीति की शुरुआत ही कर रहे हैं..

HIGHLIGHTS

  • इलेक्शन में बीजेपी को संजीवनी देने का काम करेगा मणिशंकर अय्यर का बयान 
  • बोले भारत को करनी चाहिए पाकिस्तान की इज्जत 
  • हाल ही में सेम पित्रोदा के भी बिगड़े थे बोल 

Source : News Nation Bureau

CATEGORIES
TAGS
Share This