कुछ दूर दौड़ते ही उखड़ गई सांसे; 7 साल बाद सिलेक्ट हुए अभ्यर्थी की पुलिस ट्रेनिंग में मौत
जानकारी के अनुसार, दौड़ते समय राजेश कोसरिया की तबीयत अचानक खराब गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।...

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ट्रेनिंग के दौरान एक ट्रेनी की मौत की खबर सामने आई है। घटना रायपुर के चंद्रखुरी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर की है, जहां शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग के दौरान एक अभ्यर्थी की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, दौड़ते समय राजेश कोसरिया की तबीयत अचानक खराब गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
राजेश कोसरिया की ट्रेनिंग केवल एक सप्ताह पहले शुरू हुई थी। वह सात साल के लंबे इंतजार के बाद सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए चयनित हुए थे। आज सुबह जब अभ्यर्थियों को दौड़ने के लिए कहा गया, तो कुछ दूरी तक दौड़ने के बाद राजेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया तो जांच में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक का नाम राजेश कोसरिया है। राजेश महासमुंद के रहने वाले थे। राजेश का नाम 10 मार्च को सीएम साय के हाथों नियुक्ति पत्र देने वालों की सूचि में शामिल था। इस घटना के बाद, मृतक के परिवार ने मामले की जांच की मांग की है। परिवार ने मांग की है कि इस दुखद घटना की सही कारणों का पता लगाया जाए।
आपको बताते चलें कि इससे पहले छत्तीसगढ़ मे एसआई भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा प्रोटेस्ट भी किया गया था। एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए अभ्यर्थियों ने अपना मुंडन तक कराया था। इससे पहले भीख मांगने, बरसते पानी में धरना करने, मैराथन करने और इच्छामृत्यु की मांग जैसे आंदोलन किए गए थे।
