‘उसने कभी केयर नहीं किया और…’, शिखर धवन के संन्यास के बाद वसीम जाफर का चौंकाने वाला बयान
Shikhar Dhawan: बाएं हाथ के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. शिखर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए क्रिकेट से अलविदा लिया. धवन ने बतौर क्रिकेटर अपनी यात्रा में अपने...

Shikhar Dhawan: बाएं हाथ के दिग्गज सलामी बल्लेबाज और टीम इंडिया के गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. शिखर ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए क्रिकेट से अलविदा लिया. धवन ने बतौर क्रिकेटर अपनी यात्रा में अपने परिवार, कोच, बीसीसीआई, टीम के खिलाड़ियों और अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. धवन के संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर उनके लिए प्यार उमड़ रहा है. उन्हें उनके करियर और उपलब्धियों के लिए प्रशंसा मिल रही है. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने धवन पर चौंकाने वाला बयान दिया है.
वसीम जाफर का बयान
बड़े टूर्नामेंट का खिलाड़ी. उसे वो प्रशंसा कभी नहीं मिली जिसका वो हकदार था लेकिन जब तक टीम जीतती रही उसे कभी किसी चीज की चिंता नहीं की. पूरी तरह से टीम मैन. एक बेहतरीन करियर के लिए तु्म्हें बधाई और जीवन की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं. जाफर ने अपनी ट्वीट में धवन को टैग भी किया है.
A man for the big tournaments. Never got the plaudits he deserved but knowing him he didn’t care who got the applause as long as team was winning. A team man through and through. Congratulations on a stellar career and all the best for your second innings @SDhawan25 🤗 pic.twitter.com/Y4fMBbIIfR
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 24, 2024
जाफर ने ये बयान क्यों दिया?
शिखर धवन भारतीय टीम के बेहतरीन ओपनर्स में से एक रहे हैं. सचिन और गांगुली के बाद रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन की जोड़ी वनडे की सबसे सफल सलामी जोड़ी रही है. एशिया कप हो, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हो या फिर विश्व कप हो. जिस भी टूर्नामेंट में शिखर खेले यादगार प्रदर्शन किया और अधिकांश मौकों पर टीम की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रहे. लेकिन उन्हें उनके प्रदर्शन के बदल प्रशंसा देने की जगह पहले उन्हें टेस्ट से, फिर वनडे से और फिर टी 20 से ड्रॉप किया गया.
वे चुपचाप टीम में वापसी की उम्मीद में आईपीएल लीग में खेलते रहे और हर बार अपनी फॉर्म और फिटनेस को साबित किया लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला जबकि फ्ल़ॉप रहे कई खिलाड़ियों को उसी दौरान लगातार मौके मिले. शिखर ने किसी से शिकायत नहीं की और लंबे इंतजार के बाद 38 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. धवन के प्रति टीम इंडिया के रवैये की वजह से ही जाफर ने ये बयान दिया है.
– Most runs for India in CT 2013
– Most runs for India in WC 2015
– Most runs for India in CT 2017
– Most runs for India in Asia Cup 2018
SHIKHAR DHAWAN, AN ABSOLUTE GREAT OF INDIAN WHITE-BALL CRICKET ⭐ Retires from International & Domestic cricket. pic.twitter.com/ApMM0KY8q2— Johns. (@CricCrazyJohns) August 24, 2024
ये भी पढ़ें- T20 Cricket इतिहास की पहली घटना, मैच का परिणाम निकालने के लिए खेले गए तीन सुपर ओवर
ये भी पढ़ें- Shikhar Dhawan: ना रोहित ना विराट, आईपीएल में शिखर धवन के इस रिकॉर्ड के आसपास दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं है
