अब नक्सलियों पर होगा और करारा वार, CRPF ने छत्तीसगढ़ में उनके गढ़ में बनाया नया ऑपरेशन बेस
नक्सली TCOC का इस्तेमाल गर्मियों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए उन पर हमला करने के लिए करते हैं। क्योंकि इस वक्त जंगल सूख जाते हैं और पेड़ों से पत्ते भी गिर जाते हैं, जिससे दूर तक का नजारा साफ दिखता है।...
नक्सली TCOC का इस्तेमाल गर्मियों में सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए उन पर हमला करने के लिए करते हैं। क्योंकि इस वक्त जंगल सूख जाते हैं और पेड़ों से पत्ते भी गिर जाते हैं, जिससे दूर तक का नजारा साफ दिखता है।
